अगर ये लक्षण है तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लें

ख़बर शेयर करें

रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) लक्षण दिखने की स्थिति में कोविड टेस्ट कराने की सलाह देता है. CDC के मुताबिक, यदि किसी को बुखार, खांसी या अन्य लक्षण हैं, तो उसे COVID-19 भी हो सकता है. ऐसे में किस तरह से घर पर सुरक्षित रहा जा सकता है, ताकि वायरस दूसरे लोगों में न फैले, इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.

कोविड -19 (Covid-19) के मामले लगातार बढ़ने के कारण लोगों ने पहले से अधिक सावधानी बरतनी शुरू कर दी है. डेल्टा वैरिएंट (Delta variant) और ओमिक्रॉन वैरिएंट (Omicron variant) के फैलने के कारण लोगों को यह समझने में भी काफी परेशानी हो रही है कि उन्हें सर्दी में होने वाला सामान्य सर्दी-जुकाम है, या फिर वे COVID-19 वायरस की चपेट में आ गए हैं. 
 
एक्सपर्ट्स कोविड संक्रमण लक्षण दिखने की स्थिति में तुरंत कोविड टेस्ट कराने की सलाह देते हैं. यदि आपको बुखार, खांसी या अन्य लक्षण हैं, तो हो सकता है कि आप COVID-19 वायरस की चपेट में आ गए हों. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक के मामलों को देखते हुए लग रहा है कि ज्यादातर लोग जिन्हें कोई गंभीर समस्या नहीं है, वे घर पर ही ठीक हो जाते हैं. 

COVID-19 के लक्षणों में बुखार, खांसी, गले में खराश या अन्य लक्षण शामिल हैं. आपके डॉक्टर ने आपको जो निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है उनका अच्छे से पालन करें और अगर इसके अलावा कोई गंभीर लक्षण नजर आए, तो तुरंत मेडिकल एक्सपर्ट से संपर्क करें. वहीं अगर आपमें निम्न लक्षण है तो तुरंत आपातकालीन चिकित्सा लें.

  • सांस लेने में तकलीफ
  • सीने में लगातार दर्द या दबाव
  • जागने या जागते रहने में समस्या
  • त्वचा का रंग बदलना
  • होंठ या नाखून का रंग बदलना

इसके अलावा भी कोई अन्य लक्षण दिखते हैं, जो गंभीर समझ आते हैं, तो तुरंत स्थानीय आपातकालीन सुविधा के लिए कॉल करें.

You cannot copy content of this page