5 संकेत दिखें तो समझ जाएं गले के कैंसर की शुरुआत हो चुकी, तुरंत भागें डॉक्टर के पास, इलाज की संभावना बढ़ेगी

ख़बर शेयर करें

कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है. हालांकि कैंसर का शुरुआती दौर में इलाज हो सकता है. गले के कैंसर के लक्षण को पहले से ही पहचाना जा सकता है. अगर समय से इलाज शुरू हो जाए तो इस बीमारी से निजात पाई जा सकती है. वैसे तो कैंसर का नाम सुनते ही लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाती है l

हाइलाइट्स

जब भोजन निगलने में दिक्कत होने लगे, ऐसा लगे खाना गले में लटका हुआ महसूस हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए
कान में अगर लगातार दर्द हो और यह दर्द जल्दी न जाय, तो यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता हैl

कैंसर का अब भी कोई फूलप्रूव इलाज नहीं है. डब्ल्यूएचओ  (वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन) के मुताबिक 2020 में एक करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत के लिए कैंसर जिम्मेदार था. इन आंकड़ों पर गौर करें तो हर 6 में से एक मौत कैंसर से होती है. कैंसर ऐसी बीमारी है जिसका नाम सुनते ही सिहरन मचने लगती है. इस बीमारी का खौफ लोगों के दिलो दिमाग में बस जाती है. हालांकि कैंसर के अधिकांश मामलों में गतिहीन लाइफस्टाइल, अनहेल्दी खान-पान जिम्मेदार होते हैं. बदलते लाइफस्टाइल ने इस बीमारी को और भी खतरनाक बना दिया. कैंसर के संकेतों का अंदाजा यदि पहले से लगा लिया जाए तो इसका इलाज.आसानी से किया जा सकता है. गले का कैंसर ऐसी बीमारी है जिसके संकेत बहुत पहले से दिखने लगते हैं. गले के कैंसर के लिए मुख्य रूप से सिगरेट, शराब, तंबाकू, गुटखा आदि जिम्मेदार होते हैं. इसलिए यदि समय पर गले के कैंसर के संकेतों पर ध्यान दिया जाए तो इस घातक बीमारी से बचा जा सकता है.

कान में दर्द, गर्दन में सूजन, निगलने में परेशानी जैसे कुछ संकेतों के आधार पर शुरुआत में ही गले के कैंसर की पहचान की जा सकती है. अगर इन संकेतों पर व्यक्ति चौकन्ना हो जाए और डॉक्टर के पास पहुंच जाए तो आसानी से गले के कैंसर का इलाज किया जा सकता है.

गले के कैंसर के लक्षण

1 कफ-गले के कुछ कैंसर में कफ भरा रहता है. अगर ज्यादा दिनों तक कफ रहे तो इसे नजरअंदाज न करें.
2.आवाज में परिवर्तन
-गले का कैंसर होने पर आवाज में भारीपन या बदलाव एकदम शुरुआती लक्षण है. अगर दो सप्ताह तक आवाज में यह बदलाव ठीक नहीं हुआ तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए.

3. निगलने में परेशानी-जब भोजन निगलने में दिक्कत होने लगे, ऐसा लगे खाना गले में लटका हुआ महसूस हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता है.

वजन में कमी-किसी भी तरह के कैंसर होने पर वजन में कमी होती है. इसलिए यदि बिना वजह वजन में अचानक कमी हो जाए तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

5. कान में दर्द-कान भी गर्दन में ही रहते हैं. इसलिए कान में अगर लगातार दर्द हो और यह दर्द जल्दी न जाय, तो यह गले के कैंसर का संकेत हो सकता है.

गर्दन के नीचे सूजन– अगर गर्दन के निचले हिस्से में सूजन है और इलाज से भी ठीक नहीं हो रही है तो यह कैंसर का कारण हो सकता है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

You cannot copy content of this page