IIT कानपुर प्रोफेसर की उत्तरकाशी में मौत
आईआईटी कानपुर से प्रोफेसर और छात्रों का एक दल उत्तराखंड आया हुआ था। शुक्रवार को हर की दून ट्रेक पर प्रोफेसर की मौत हो गई। डीएम उत्तरकाशी ने एसडीएम पुरोल को घटनास्थल पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
उत्तरकाशी जिले में हरकीदून ट्रेक की सैर करने आए आईआईटी कानपुर के एक प्रोफेसर के रास्ते में ही मौत हो गई है। प्रोफेसर के साथ कुछ छात्र भी आए हुए हैं। प्रोफेसर की पहचान जे जॉनसन व्हाइटफोर्ड के रूप में हुई है। छात्रों और प्रोफेसरों का दल उत्तराखंड में ट्रेक करने आए थे। मामले में जिलाधिकारी ने एसडीएम पुरोला को घटना स्थल व अन्य जानकारी जुटाने के निर्देश दिए है।
वहीं, सूचना के बाद राजस्व व पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह दल शुक्रवार सुबह ही तालुका से ट्रेक के लिए रवाना हुआ था। प्रोफेसर दो छात्रों व गाइड के साथ ट्रेकिंग कर रहे थे। लेकिन, बीच रास्ते में ही प्राेफेसर की हार्ट अटैक से मौत हो गई।