ताड़ीखेत बाजार में अवैध शराब और स्मैक का कारोबार चरम पर , पुलिस बेनकाब हुई

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी ब्यूरोरानीखेत (अल्मोड़ा)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने ताड़ीखेेत बाजार में अवैध रूप से बिक रही शराब, स्मैक और जुए के अड्डों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठाई है। पुलिस जानते हुए भी अनजान बन रही है कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि मिलीभगत से माफियाओं को संरक्षण मिला हुआ है ।

यहां एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि ताड़ीखेत बाजार में तमाम अवैध कार्य हो रहे हैं, जिन्हें कांग्रेेस के बड़े नेताओं का संरक्षण हासिल है। एक दिन पूर्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उन पर जबरन मुकदमे दर्ज करने का आरोप लगाया था। भाजपा कार्यकर्ताओं ने संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। कहा कि एक व्यक्ति लंबे समय से ताड़ीखेत में अवैध शराब का कारोबार करता है। उसे पूर्व में कई बार गिरफ्तार किया जा चुका है। कुछ समय धंधा बंद करने के बाद उसने फिर से काम शुरू कर दिया है। आरोप लगाया कि क्षेत्र में स्मैक भी बिक रही है, वहां पुलिस चौकी भी मौजूद है। भाजपाइयों ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम बड़े नेताओं का संरक्षण उक्त युवक को हासिल है। कहा कि ताड़ीखेत में जुए के अड्डे चल रहे हैं, इसके अलावा स्मैक का कारोबार भी बढ़ने लगा है, जिससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। कार्यकर्ताओं ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रधान मंजीत भगत, रानीखेत व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष चौधरी, दीपक जोशी, भुवन जोशी, प्रमोद रावत, महेंद्र बिष्ट मौजूद थे ।

You cannot copy content of this page