पन्द्रहपाली – हड़वाड़ मोटर मार्ग में डामरीकरण के नाम पर अवैध खनन ,ठेकेदार हावी, विभाग व जिला प्रशासन असहाय
बागेश्वर । बालीघट ,पन्द्रहपाली – हड़वाड़ मोटर मार्ग में सुधारीकरण व डामरीकरण कार्य के नाम पर ठेकेदार जेसीवी लगाकर अवैध खनन कर रहे है । ं ग्राम प्रधान ,सरपंच वन पंचायत व ग्रामीणों ने संयुक्त तौर पर अवैध खनन मामले की शिकायत जिलाधिकारी को दी है ।
विधायक कपकोट ने कोई तब्बजू न देने पर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा
आपको बता दें कि पन्द्रहपाली – हड़वाड़ मोटर मार्ग में डामरीकरण व सुधारीकरण का कार्य किया जाना है जिसके लिए ठेकेदार ने दिवाल निमार्ण के लिए ़ ग्राम पन्द्रहपाली के समीप अभी पहाड़ी का एक हिस्सा में टूट कर भूस्खलन हुआ है, ठेकेदार ने इसी जगह से जेसीबी लगाकर पूरे पहाड़ को खोद दिया इसके ठीक ऊपरी भाग में प्राइमरी पाठशाला है जिसमें गांव के बच्चें पढ़ते है । इस अवैध खनन से स्कूल को भारी खतरा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि स्कूल परिसर में दरारें आनी शुरू हो गई है। स्कूल में बच्चें भयभीत हो गये है, अभिभावक अपने बच्चांे को स्कूल भेजने में अब डर रहे है वही स्कूल के प्रधान अध्यापक का भी कहा कि इस अवैध खनन से स्कूल को भारी खतरा हो चुका है कभी भी स्कूल का भवन गिर कर तबाही मच सकती है।
पन्द्रहपाली वन पंचायत सरपंच जगदीश सिंह गढ़िया का कहना है अवैध खनन का विरोध करने पर ठेकेदार दंबगई में उतर गये । ठेकेदार कहने लगे कि हम भाजपा के खास है, ं हमारी सरकार है कुछ भी कर सकते है । ग्राम प्रधान दुर्गा देवी व सरपंच जगदीश सिंह गढ़िया ने इस मामले की जानकारी विधायक कपकोट सुरेश गढ़िया को दी । उनका कहना है कि विधायक जनप्रतिनिधि होने पर ग्रामीणों को कोई तब्बजू नहीं दिया ,जिसे ग्रामीणों का गुस्सा जायज है।
आज पन्द्रहपाली के ग्राम प्रधान दुर्गा देवी व वन पंचायत के सरपंच जगदीश सिंह गढ़िया ने अवैध खनन व सड़क निमार्ण में लगाये जा रहे घटिया पथरों की भी शिकायती पत्र जिलाधिकारी व लोक निमार्ण के अधिशासी अभियंता को उचित कार्यवाही के लिए दिया है।
जगदीश सिंह गढ़िया सरपंच वन पंचायत का कहना है कि कि ठेकेदार पूरी तरह से दबंगई में उतर आए । उनका कहना कि इस मामले को लेकर कई बार लोक निमार्ण विभाग के अधिशासी अभियंता के कार्यालय में मिलकर अवगत भी करा दिया है । आजतक विभाग के कोई भी अधिकारी स्थल पर झांकने के लिए भी नहीं आए है। ऐसा लगता है कि वे भी अनियमित कार्य को रोकने के लिए असहाय हो गये है ।
इस मौके पर ग्राम प्रधान दुर्गा देवी , वनपंचायत सरपंच जगदीश सिंह गढ़िया , गिरीश सिहं खेतवाल व दर्जनों गा्रमीण मौजूद रहे । उनका कहना है कि उचित कार्यवाही , निष्पक्ष जांच न होने पर सभी ग्रामीण आन्दोल के लिए बांध्य होगें ।