उत्तराखंड के 5 जिलों में आज से बदलेगा मौसम, गर्जन के साथ बारिश-बर्फबारी का अलर्ट

ख़बर शेयर करें

देहरादून: प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलाव की और है। प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से चटक धूप खिली है। जिससे ठंड से बेहाल लोगों को बड़ी राहत मिली। हालांकि आज मौसम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन जिलों में रह रहे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।

बात करें दूसरे जिलों की तो उत्तराखंड के शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। देहरादून में आज आसमान साफ रहेगा। प्रदेश में अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। इस तरह लगातार करवट ले रहे मौसम के मिजाज को देखते हुए अभी फिलहाल कुछ दिन और लोगों को ठंड से राहत मिलने की उम्मीद कम है। पांच पहाड़ी जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।

You cannot copy content of this page