स्पा सेंटर पर छापामारी में पुलिस को नागालैंड और भूटान अन्य राज्यों की 10 युवतियां पकड़ीं
हल्द्वानी। एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग सेल (एएचटीयू) की टीम ने स्पा सेंटरों पर छापा मारकर अलग-अलग राज्यों की दस युवतियों को पकड़कर वन स्टॉप सेंटर भेजा है। पुलिस ने स्पा सेंटर में अनियमितताएं मिलने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है
शनिवार को दो स्पा सेंटरों पर जांच टीम दोबारा पहुंची और निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस को नागालैंड, भूटान सीमाक्षेत्र, कलकत्ता, दिल्ली, नोएडा समेत अन्य राज्यों की दस युवतियां मिलीं, जिनका सत्यापन नहीं था। संदेह होने पर उन सभी को टीम ने वन स्टॉप सेंटर भेज दिया है। एएचटीयू प्रभारी ललिता पांडे ने बताया कि सभी लड़कियां बालिग हैं और उनकी जानकारी जुटाकर उन्हें परिवार के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
स्पा सेंटर संचालकों की ओर से इन लड़कियों के रहने की व्यवस्था की जाती है। मकान के एक ही कमरे में कई-कई लड़कियों को बिना सत्यापन के किराये पर रख लिया जाता है। अब पुलिस पकड़ी गई युवतियों के मकान मालिकों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।