विधायक ठुकराल के अलावा भाजपा के अन्य विधायकों में नाराजगी अब छलक रही है
रुद्रपुर । उत्तराखंड भाजपा में अब विद्रोह की ज्चाला बाहर आ रही है यही ज्वाला भाजपा के लिए 2022 चुनाव चिंता का बिषय बन गया है आखिर सीनियर विधायकों को तबज्जों न देकर भाजपा के बड़े नेताओं व आरएसएस से पहुंच रखने वालों को मंत्री व सीएम बनाया जा रहा है। यही नाराजगी अब छलकर बाहर आ रही है।
विधायक ठुकराल ने जो बया की है वह बिल्कुल सही कहा है ,वे एक दमदार विधायक है। कई बार उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज हुए वे केवल जनता के हितों की लड़ाई लड़ते हुए अधिकारियों से भिड़ते रहते है।
ठुकराल का कहना है कि मैं हमेशा जनता की समस्याओं को सुलझाने के लिए तैयार रहता हूॅं ,व कभी अपने स्वार्थ के लिए नहीं लड़ा ,लडा़ तो जनहित के लिए । यही कारण आज मुझे जनता का अर्शीवाद प्राप्त है।
ठुकराल केवल जनता के हितों के लिए अधिकारियों से उलझते रहे यही कारण है कि वे इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाये जो इनसे जूनियर सत्ता का भोग कर रहे है । विधायक ठुकराल के इस बात को लेकर पार्टी में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं।