किसी भी हालत में नगर पंचायत में शामिल नहीं होगा कपकोट गांव ,जन आंदोलन की तैयारी =सीता देवी

ख़बर शेयर करें

कपकोट (बागेश्वर)। कपकोट नगर पंचायत के विस्तारिकरण‌ की योजना में कपकोट ग्राम पंचायत को शामिल किए जाने की संभावना से ग्रामीणों मे आक्रश है। ग्रामीणों ने नगर पंचायत में कपकोट गांव को शामिल करने पर विरोध जताया। ग्राम प्रधान सीता देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने गांव को बचाने के लिए जनआंदोलन करने की चेतावनी दी। ग्रामीण। हर हाल में विरोध प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं ।

शनिवार को जनमिलन केंद्र कपकोट में हुई बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि नगर पंचायत के सीमा विस्तार की बात चल रही है। नगर में कपकोट ग्राम पंचायत को शामिल किए जाने की पूरी योजना बनाई जा रही है जबकि ग्रामीण लंबे समय से इसका विरोध करते आए हैं। कहा कि गांव को नगर में शामिल किया गया तो गांव के गरीब लोगों का जीना मुहाल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र विधायक सुरेश गडिया इसका समर्थन करते हैं तो विधायक का विरोध किया जायेगा उन्हें गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा ।

बैठक में जंगबहादुर कपकोटी, महिमन कपकोटी, शोबन सिंह कपकोटी, राजेंद्र सिंह कपकोटी, मान सिंह, उमा देवी, कुंदन सिंह, लीला देवी, विक्रम सिंह की महिलाएं व बच्चे शामिल हुए।

You cannot copy content of this page