चमोली के पैठाणी क्षेत्र में खाई में गिरा वाहन, 4 युवकों की दर्दनाक मौत, 10 घायल

ख़बर शेयर करें

होली के पर्व के दौरान उत्तराखंड के चमोली जिले के पुनगांव-विसोंणा गांव के 4 युवकों की मौत की खबर सामने आयी है. वहीं, 40 फीट गहरी खाई में वाहन गिरने के कारण 10 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा गुरुवार को उस वक्‍त हुआ जब यह सभी लोग पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र जा रहे थे.

चमोली. उत्तराखंड के चमोली (Road Accident in Chamoli) के पुनगांव-विसोंणा गांव के 4 युवकों की मौत हो गई है. जबकि सड़क हादसे में 10 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा उस वक्‍त हुए जब गुरुवार को यह लोग होली खेलने के लिए पौड़ी के पैठाणी गए थे, लेकिन रास्‍ते में वाहन खाई में गिर गया. इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है.

जानकारी के मुताबिक, चमोली जिले की चांदपुर पट्टी के पुनगांव-विसोंणा के कुछ युवक होली खेलने के लिए गुरुवार को पौड़ी के पैठाणी क्षेत्र गये थे. इस दौरान उनका वाहन पैठाणी राहु मंदिर के समीप चुठाणी बैंड नामक स्थान पर अनियंत्रित होकर 40 मीटर खाई में जा गिरा. इस घटना में वाहन में सवार अमित नेगी (16) पुत्र महेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि रोहित सिंह (19) पुत्र शेर सिंह, बलवन्त सिंह (21) पुत्र कल्याण सिंह , संतोष (22) पुत्र आनंद सिंह निवासी ग्राम विसोंणा, पट्टी चांदपुर जिला चमोली की उपचार के दौरान पावौ अस्पताल में मृत्यु हो गई है.

You cannot copy content of this page