चम्पावत में पुलिस ने जुआरियों के ठिकाने पर मारा छापा, तीन लाख नगदी समेत छह लोगों को पकड़ा
चम्पावत । लोहाघाट पुलिस ने एक घर में छापा मार कर जुआ खेल रहे छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 2.90 लाख रुपये बरामद किए हैं। आरोपितों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार को पुलिस को सूचना मिली कि चांदमारी जीआईसी के पास से ईश्वर सिंह माहरा पुत्र जय सिंह माहरा अपने घर पर दीपावली पर्व के दौरान जुआ खिला रहा है। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ईश्वर सिंह सहित छह लोगों को घर के नीचे तल पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर लिया। मौके से 52 ताश के पत्ते एवं 2 लाख 13 हजार माल फड़ तथा 77 हजार 750 रुपये तलाशी में बरामद किए गए। सभी के खिलाफ लोहाघाट थाने में धारा 3/4 जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया है। पकड़े गए लोगों में मकान मालिक ईश्वर सिंह माहरा पुत्र जय सिंह माहरा, निवासी चांदमारी, निकट जीआईसी मैदान, प्रकाश सिंह माहरा पुत्र जय सिंह महरा, निवासी बरकांडे, जनकांडे, प्रदीप सिंह ढेक पुत्र गोविन्द सिंह ढेक, निवासी मल्ला ढेक, नितिन ढेक पुत्र गंगा सिंह, निवासी सेरीगैर कलीगांव, प्रकाश सिंह बिष्ट पुत्र वीरेन्द्र सिंह, निवासी डैसली व निर्मल सिंह ढेक पुत्र जगत सिंह ढेक, निवासी तल्लाढेक शामिल हैं।
पुलिस टीम में एसओ जसवीर सिंह चौहान, एसआइ सोनू सिंह, मनोज सिंह, कांस्टेबल जीवन पांडेय, श्याम सिंह, सुनील कुमार, अनिल भट्ट व प्रकाश सिंह शामिल रहे। एसओ जसवीर चौहान ने बताया कि दीपावली के नाम पर जुआ खेलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से जुआ होने की सूचना पुलिस को देने की अपील की है।