कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस ने एक दिन का वेतन देकर सभी के लिए मिशाल बनी
सीएम राहत कोष में 85 लाख का योगदान दिया
देहरादून । उत्तराखंड पुलिस जो इस महामारी के बीच दिन -रात अपनी ड्यूटी निभा रहे है लोगों को जागरूक भी कर रहे है साथ ही बेसहारा लोगों की मदद में पीछे नहीं हट रहे है। उत्तराखंड की जनता मित्र पुलिस को सलाम करती है। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों ने कोविड – 19 से पैदा हालात को देखते हुए सीएम राहत कोष में अपना एक दिन का वेतन दिया है। गत वर्ष भी सीएम राहत कोष में एक दिन का वेतन दिया था ।
यहां डीजीपी अशोक कुमार ने सीएम तीरथ सिंह रावत से भेंट कर राहत कोष के लिए 85 लाख 95 हजार 350 रुपए का चेक सौंपा। डीजीपी ने बताया कि पुलिस के सभी कार्मिकों ने स्वेच्छा से एक दिन का वेतन राहत कोष में देकर उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि कोविड कफर्यू के दौरान पुलिस ने मिशन हौसला के जरिए सैकड़ों लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने में सहायता प्रदान की। इस मौके पर एडीजी पीवीके प्रसाद, एडीजी अभिनव कुमार,आईजी पुष्पक ज्योति भी मौजूद रहे।