देहरादून में जल्‍द ही दस नए सीएनजी पंप बनकर होंगे तैयार, गेल गैस लिमिटेड करेगा इनका संचालन

ख़बर शेयर करें

देहरादून। यात्रा सीजन में देहरादून आने वाले वाहनों को सीएनजी के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। सीएनजी के दस नए पंप खुलने जा रहे हैं। जिनका निर्माण कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।

गेल गैस लिमिटेड की ओर से देहरादून जिले में 16 सीएनजी पंप को बनाने का प्रस्ताव तैयार किया गया था। वर्तमान समय में छह सीएनजी पंप संचालित हो रहे हैं। इसमें से तीन पंप पिछले माह हरिद्वार बाइपास, डोईवाला, ऋषिकेश में संचालित किए गए। जबकि दो साल पहले मालसी, रेसकोर्स, सहस्त्रधारा रोड पर संचालित किए गए थे।गेल की सीनियर मैनेजर शिल्पी टंडन ने बताया सीएनजी पंप की क्षमता 3000 किलो की है। वर्तमान समय में दून में 77 रुपये किलो के हिसाब से सीएनजी बेची जा रही है।

You cannot copy content of this page