देहरादून में अन्नदाताओं ने भरी हुंकार, नरेश टिकैत बोले- उत्तराखंड में यूपी से भी खराब हालात
देहरादून में किसानों की महापंचायत चल रही है। किसान अपनी विभिन्न मांगों के पूरा न होने से सरकार से नाराज हैं। और इसी के चलते महापंचायत कर रहे हैं। किसानों की मुख्य मांगे हैं, सभी फसलों एमएससी की गारंटी सरकार दे। इसके अलावा किसान लगातार कर्ज माफी की मांग भी कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि देशभर में कर्ज की वजह से कई किसान आत्महत्या कर चुके हैं। उनका कर्ज माफ किया जाए। देश में हर साल खराब होने वाली फसलों का नुकसान किसानों को झेलना पड़ता है, ऐसे में प्रभावी फसल बीमा योजना की मांग भी किसानों ने की है।
किसान नेता नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड में उत्तर प्रदेश से भी अधिक हालात किसानों के खराब हैं। ना तो उन्हें गन्ने का समय से बकाया भुगतान मिल रहा है। न हीं उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि किसान आखिर कब तक सड़क पर बैठे।
अब तो उन्हें भी सड़क पर बैठते बैठते शर्म आने लगी है। हम अपनी बात लेकर कहां जाएं यहां कोई सुनने वाला नहीं है। आज किसानी घाटे का सौदा हो गया है किसानो को बचाने की जरूरत है, लेकिन सरकार अंधी गूंगी हो गई है। वहीं संयुक्त किसान मोर्चा ने सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल और राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया।