विकास कार्यो में लक्ष्य पूर्ण न होने पर होगी प्रतिकूल प्रविष्टि: के0एन0 तिवारी

ख़बर शेयर करें

कपकोट (गजेन्द्र सिंह कपकोटी) । केएन तिवारी जिला विकास अधिकारी ने कपकोट विकास खंड का निरीक्षण के दौरान विकास कार्यो में धीमी गति होने पर नाराजगी दिखाई । उन्होंने संबधित अधिकारियों को चेतावनी दी कि प्रगति नहीं लाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की जायेगी ।
यहां जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने कपकोट विकास खंड के विकास कार्यो का निरीक्षण किया । मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की धीमी गति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अतिशीघ्र प्रगति नहीं लाने पर प्रतिकूल प्रविष्टि की चेतावनी दी है। जिला विकास अधिकारी केएन तिवारी ने बताया कि कपकोट विकास खंड में माह जून के मानव रोजगार दिवस 64120 रखा गया था। जो मात्र 44(28506) प्रतिशत ही हुआ है। मात्र दो ग्राम विकास अधिकारी ही 50 प्रतिशत लक्ष्य तक पहुंचे है। उन्होंने बताया कि कपकोट ब्लाक के लिए स्वीकृत मासिक बजट 218.08 के सापेक्ष 64.86 लाख रुपये ही खर्च हुआ है। विगत 2019-2020 के कार्य भी पूर्ण नहीं किए गए हैं। जियो टैग भी अधिकांश योजनाओं का नहीं किया गया है। जिनकी संख्या 269 है। उन्होंने बताया कि कपकोट विकास खंड के लिए 2020-21 के लिए प्रधानमंत्री आवास को 237 एवं 2021-22 के लिए 55 आवास स्वीकृत किए हैं। स्वीकृत आवासों की जियो टैगिग प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए है। साथ ही चेतावनी भी दी है कि जब तक जियो टैगिग नही होगी तब तक प्रथम किश्त भी जारी नहीं की जाएगी। उन्होंने खंड विकास अधिकारी कपकोट को मनरेगा कामों का खर्चा बढ़ाने के साथ-साथ सभी योजनाओं की दैनिक मॉनिटरिग करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान खंड विकास अधिकारी गंगा गिरी गोस्वामी, सहायक खंड विकास अधिकारी ख्याली राम, ग्राम विकास अधिकारी गोकुल रावत, सुरेंद्र बिष्ट, ईलाश जोशी, कैलाश जोशी, मनोज डसीला, किरन गोस्वामी आदि मौजूद थे।

खंड विकास में तैनात ग्राम विकास अधिकारियों का कहना है कि पिछले वर्ष 19-20 व अप्रैल ,मई2021 व अभी तक कोरोना महामारी से विकास कार्य प्रभावित हुए । अब कोरोना कम हो रहा है जिसे अब विकास कार्यो में प्रगति आयेगी ।

You cannot copy content of this page