फेसबुक में किसी अनजान युवती से दोस्ती करना मंहगा पड़ सकता है ,सावधान रहे

ख़बर शेयर करें

इन दिनों हर कोई फेसबुक का इस्तेमाल रहा है लेकिन शहरों में पढ़ी लिखी युवतियां गलत इस्तेाल कर रही है वे फेसबुक से पहिले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती है। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही वह मैसेंजर पर मैसेज भेजती हैं। इसके बाद दो से तीन दिनों में वह लगातार मैसेज के जरिये युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं ऐसे में युवक के आकर्षित होते ही मोबाइल नंबर लेकर वीडियो काल शुरू कर देती हैं। वीडियो काल के दौरान वह अपने मोबाइल का स्क्रीन रिकार्डर आन कर देती हैं और युवकों पर अश्लील हरकतों के लिए दबाव बनाती हैं। इसके बाद उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती हैं।

देहरादून ( योगेश) । राजधानी में इन दिनों फेसबुक पर दोस्ती कर ब्लैकमेल करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। साइबर थाने में 2020 से अब तक ऐसे 306 मामले आ चुके हैं।
यहां साइबर थाने के सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि इन दिनों ठगी और ब्लैकमेलिंग का यह ट्रेंड जिले में तेजी से बढ़ रहा है। शातिर युवतियां पहले युवाओं को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजती हैं। फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते ही वह मैसेंजर पर मैसेज भेजती हैं। इसके बाद दो से तीन दिनों में वह लगातार मैसेज के जरिये युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर लेती हैं।
युवक के आकर्षित होते ही मोबाइल नंबर लेकर वीडियो काल शुरू कर देती हैं। वीडियो काल के दौरान वह अपने मोबाइल का स्क्रीन रिकार्डर आन कर देती हैं और युवकों पर अश्लील हरकतों के लिए दबाव बनाती हैं। इसके बाद उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती हैं। साइबर सेल व थाने में शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित भी मुकदमा दर्ज की बजाय मदद की गुहार लगाते हैं।
ऐसी युवतियों से सतर्क रहने की जरूरत
-फेसबुक पर किसी भी अनजान युवती या महिला के मैसेज का जवाब न दें।
-अंजान युवतियों व महिलाओं की फ्रेंड रिक्वेस्ट किसी भी सूरत में स्वीकार न करें।
-फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली है और मैसेज का रिप्लाई कर रहे हैं तो मोबाइल नंबर न दें।
-किसी भी दशा में वाट्सएप नंबर तो ना ही दें।
-अगर मोबाइल नंबर दे चुके हैं तो उनसे वीडियो काल पर बात न करें।
-उनकी बातों में आकर कोई अश्लील हरकत न करें।
क्या है स्क्रीन रिकार्डर
स्क्रीन रिकार्डर मोबाइल का स्मार्ट कैमरा है। इसे कोई भी अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकता है। वाट्सएप से वीडियो काल करके स्क्रीन रिकार्डर आन कर दिया जाता है। इसके बारे में आप को पता भी नहीं चलेगा और वीडियो काल के दौरान की आपकी सारी एक्टीविटी स्क्रीन रिकार्डर के जरिये सामने वाले के मोबाइल में सेव होती चली जाएगी।
यह हैं भुगतभोगी
शिकायत -1
एक युवती ने रेसकोर्स क्षेत्र के निजी अस्पताल के चिकित्सक को हनी ट्रैप में फंसा लिया और वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। बदनामी के डर से चिकित्सक ने 15 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद युवती की डिमांड बढ़ती गई। अब चिकित्सक ने इसकी शिकायत साइबर थाने में की है।
शिकायत-2
कौलागढ़ निवासी 70 साल के बुजुर्ग ने शिकायत दर्ज करवाई कि वह अपने परिवार के साथ रहते हैं। फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इसके बाद युवती ने उन्हें वीडियो काल करने को कहा और उन्हें हनी ट्रैप में फंसा लिया। युवती ने धमकी दी कि यदि पैसे नहीं भेजे तो वीडियो वायरल कर देगी।

You cannot copy content of this page