गंगोलीहाट विधान सभा में पांच साल में मूभूत सुविधाएं घटने के बजाय बढ़ी है स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, पेयजल बड़ी समस्या

ख़बर शेयर करें

गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। गंगोलीहाट सीट पर भाजपा का कब्जा है ,डबल इंजन की सरकार से क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया । बड़े विकास के काम तो दूर की बात मूलभूत सुविधओं से क्षेत्र की जनता त्रस्त है। यहां लोगों में प्रत्याशियों के साथ-साथ मुद्दों को लेकर भी चर्चा का बाजार गर्म है।

युवा मतदाताओं के बीच रोजगार के सवाल पर, युवतियों और महिलाओं के बीच महिला सुरक्षा, महंगाई के मुद्दे पर चर्चाएं हो रही हैं। लोगों का कहना है कि गंगोलीहाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोई काम नहीं दिया गया यहां कई महत्वपूर्ण पूरे भारतवर्ष के लोगों की धार्मिक आस्था स्थल है। गुफाओं की घाटी के रूप में विकसित किया जा सकता था लेकिन राज्य में राज करने वाली पार्टियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। विधानसभा की अधिकतर सड़कें खस्ताहाल है पेयजल की समस्या से पूरा क्षेत्र त्रस्त है।

लोगों का कहना है कि बढ़ती महंगाई में जीवन यापान करना मुश्किल हो गया है। कोविड के चलते रोजगार भी नहीं है। ऐसे हालात में परिवार का लालन पालन बड़ा कठिन होता जा रहा है।विधानसभा में तकनीकी शिक्षा देने वाला कोई संस्थान नहीं है, जिससे युवा रोजगार के अवसर नहीं तलाश पाता। अगर तकनीकी शिक्षा पर ध्यान दिया होता तो कोई बेरोजगारी कम होती।
अस्पताल तो है, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टर न होने से लोगों को हल्की सी तबीयत खराब होने में कई किलोमीटर दूर इलाज कराने के लिए जाना पड़ता है। स्वास्थ्य सेवाएं बेहाल हैं।

You cannot copy content of this page