सरकारी कार्यालयों में अधिकतर अधिकारी व कर्मचारी जींस व टी शर्ट में नहीं दिखें ,हो रहा है डी.एम के आदेशों का पालन
बागेश्वर। डीएम विनीत कुमार ने आदेशों का असर दिखने लगा है। कार्यालयों में अधिकतर अधिकारी, कर्मचारी ड्रेस कोड का पालन करते हुए दिखे।
यहां जनपद के सभी राजकीय कार्यालयों में डीएम ने जींस, टी-शर्ट पहनकर आने पर नाराजगी जताई थी। जिला स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों को ड्रेस कोड में कार्यालय आने के निर्देश दिए थे। जींस, टी-शर्ट पहनकर कार्यालय आने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी थी। डीएम ने कहा था कि जिला स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी ड्रेस कोड का अनुपालन नहीं कर रहे हैं।
डीएम के आदेशों का बृहस्पतिवार को अच्छा असर होते दिखा। अमर उजाला की टीम ने पूर्ति कार्यालय, तहसील कार्यालय के साथ ही विकास भवन के कई पटलों की पड़ताल की। अधिकारी, कर्मचारी पैंट, कमीज पहनकर कार्यालय पहुंचे थे। हालांकि कई अधिकारी, कर्मचारी पहले से भी पैंट-शर्ट में कार्यालय आते रहे हैं। डीएम के आदेशों की सरकारी दफ्तरों के साथ ही जिलेभर में चर्चा थी। इस कदम को अनुशासन कायम रखने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है।