हल्द्वानी में बैंक खाते की डिटेल मांगी, इसके बाद खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। जोहो एप डाउनलोड कराकर साइबर ठग ने बैंक खाते की डिटेल मांगी। इसके बाद खाते से एक लाख रुपये उड़ा लिए।

ग्राम नंदनपुर निवासी मनोज जोशी ने मुखानी पुलिस को बताया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक कुसुमखेड़ा में है। 15 अक्तूबर को उनके फोन पर मैसेज आया कि क्रेडिट कार्ड से 809 रुपये जमा करने हैं जबकि उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कुछ नहीं खरीदा था। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए उन्होंने बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन किया। उसने बताया कि अपने कार्ड के नंबर पर संपर्क करे। उन्होंने गूगल में दिए फोन नंबरों पर संपर्क किया।
फोन पर बात करने वाले व्यक्ति ने बताया कि जोहो एप एक्टिव करना होगा। इसके बाद सारी डिटेल व ओटीपी मांग ली। कुछ देर बाद उनके पास एक हजार रुपये कटने का मैसेज आया। बैलेंस चेक किया तो खाते से एक लाख रुपये निकल चुके थे। सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

You cannot copy content of this page