हल्द्वानी में होली के हुड़दंग में बवाल न हो, जिला प्रशासन ने 4 मजिस्ट्रेट तैनात किए सतर्कता बढ़ा दी

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। होली के हुड़दंग में बवाल न हो, इसलिए जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाई गई है।
बीती 8 फरवरी को बनभूलपुरा में हुए उपद्रव के बाद जिला प्रशासन कोई कोताही नहीं बरतना चाहता है। इस वर्ष होली और रमजान एक साथ चल रहे हैं। स्थानीय अभिसूचना इकाई से मिले इनपुट के बाद मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष चौकसी व सावधानी बरती जा रही है। नैनीताल जिलाधिकारी वंदना ने हल्द्वानी के गांधी नगर, जवाहर नगर, होलिका ग्राउंड, मंगल पड़ाव में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेयी की ड्यूटी लगाई गई है।
वहीं, रामपुर रोड, इंद्रानगर, नई बस्ती, सिंधी चौराहा क्षेत्र की जिम्मेदारी एसडीएम परितोष वर्मा को सौंपी गई है। काठगोदाम, चांदमारी, ब्यूराखाम, नई बस्ती, दमुवाढूंगा, कमेटी लाइन, बाल्मीकि मंदिर, रानीबाग चुंगी, जमरानी कॉलोनी में तहसीलदार सचिन कुमार को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रामनगर में बिजरानी रेंज स्थित मधवागढ़ में पनियासेत वाले पीरबाबा की मजार एवं रामनगर संपूर्ण क्षेत्र मंथ एसडीएम रामनगर को कानून व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने स्पष्ट किया गया है कि चारों मजिस्ट्रेट 24-25 मार्च को इन स्थानों पर तैनात रहेंगे और सुरक्षा व्यवस्था बनाएंगे।

You cannot copy content of this page