हरिद्वार में यू0पी0 के वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी गिरफ्तार
हरिद्वार । भड़काऊ भाषण देने के मामले की गूंज सुप्रीम कोर्ट में होने के बाद हरकत में आई हरिद्वार पुलिस ने यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को हरिद्वार की सीमा नारसन में एंट्री करते ही गिरफ्तार कर लिया। रिजवी के खिलाफ पहिले से ही हरिद्वार कोतवाली में तीन अलग-अलग मुकदमें दर्ज है।
पिछली 17 से 19 दिसंबर को उत्तरी हरिद्वार के वेद निकेतन आश्रम में हुई धर्मसंसद दुनिया भर में सुर्खियों में है। धर्मसंसद में एक विशेष वर्ग को लेकर भड़काऊ भाषण देने के आरोप में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी के खिलाफ दो मुकदमें शहर कोतवाली में दर्ज किए गए थे। पिछले दिनों यहां पहुंचे आरोपी वसीम रिजवी एवं साध्वी अन्नपूर्णा को हरिद्वार कोतवाली पुलिस ने नोटिस भी थमाया था। भड़काऊ भाषण के मामले में सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार से जवाब भी मांगा हुआ है। डीआईजी-एसएसपी के निर्देश पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने रिजवी के काफिले को नारसन सीमा पर ही रोक लिया, जिसके बाद रिजवी को हिरासत में ले लिया गया।
रिजवी को कड़ी अभिरक्षा के बाद शहर कोतवाली लाया गया। रिजवी की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही हिंदूवादी नेता भी कोतवाली पहुंच गए। डीआईजी-एसएसपी डॉ योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनको कोर्ट में पेश किया जाएगा।