काशीपुर में महिला युवक बन लड़की को प्यार के जाल में फंसाया ,फिर शादी तुड़वाई
काशीपुर । यह तो नाटकों में देखा था कि ऐसा भी होता है। यहां तो हकीकत है कि महिला ने युवक बनकर फेसबुक पर युवती को प्यार के जाल में फंसा लिया। महिला कई बार पुरुष के रूप में युवती से मिली और दोनों ने साथ में फोटो खिंचवाए। युवती को जब आरोपित के महिला होने की जानकारी हुई तो उसने महिला से पल्ला झाड़ लिया और दूसरी जगह शादी तय कर ली। इससे नाराज महिला ने युवती के मंगेतर को दोनों के साथ वाले फोटो भेजकर रिश्ता तुड़वा दिया। युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोपित महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
रामनगर निवासी एक युवती ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते दिनों फेसबुक पर उसकी पहचान काशीपुर निवासी एक युवक से हुई। चेटिंग के दौरान दोनों के बीच संबंध हो गए। इस दौरान युवक ने शादी का प्रस्ताव रखा। बाद में पता लगा कि जिससे वह बात करती है वह युवक नहीं बल्कि एक महिला है। यह जानकर वह चौक गई। इसका पर्दाफाश होने से पहले वह दोनों कई बार मिले और उन्होंने फोटो भी खिंचवाई। कई महीने तक आरोपित महिला पुरुष बनकर युवती के साथ छल करती रही। लेकिन उसे यह अहसास ही नहीं हुआ कि जिसे वह पुरुष समझ रही है हकीकत में वह आई एक महिला है। फिर एक दिन अचानक से महिला का भेद खुल गया। कथित युवक के महिला होने की जानकारी होने पर युवती ने शादी से इंकार कर दिया और उसका रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया। आरोप है कि कथित महिला ने अपने साथ फोटो उसके मंगेतर को भेज दिया। जिससे उसका रिश्ता टूट गया। पीड़ित युवती ने बताया कि उसकी 7 मई को शादी तय थी। उसके मंगेतर के स्वजनों को लगातार धमकी दी जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।