काशीपुर फायरिंग केस में आमने-सामने यूपी और उत्तराखंड पुलिस, यूपी पुलिस बिना सूचना के कैसे आईं व फायरिंग शुरू की
काशीपुर ।फायरिंग केस में नया मोड़ आ गया है. फायरिंग की घटना में एक महिला की मौत को लेकर अब उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की पुलिस आमने-सामने आ गई है. उत्तराखंड पुलिस के फोरेंसिक डायरेक्टर ने उत्तर प्रदेश पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं तो वहीं मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एक-एक आरोप का सिलसिलेवार तरीके सा जवाब दिया है .काशीपुर में खनन माफिया और मुरादाबाद पुलिस के बीच क्या हुआ था? इस सवाल का जवाब मिल नहीं रहा और मामला अधिक उलझता जा रहा है. मुरादाबाद पुलिस का दावा है कि खनन माफिया और उसके साथियों ने पुलिसकर्मियों पर फायरिंग की, जबकि उत्तराखंड पुलिस का कहना है कि फायरिंग सिर्फ यूपी पुलिस की ओर से की गई है.
आजतक से बात करते हुए उत्तराखंड पुलिस के फोरेंसिक डायरेक्टर का कहना है कि क्रॉस फायरिंग नहीं हुई है. एकतरफा फायरिंग हुई है और गोली सरकारी पिस्टल से निकली हुई पाई गई है. उत्तराखंड के फोरेंसिक डायरेक्टर का कहना है कि यूपी पुलिस के SHO की गोली से गुरप्रीत सिंह की मौत हुई. गुरप्रीत सिंह, ब्लॉक प्रमुख गुरताज सिंह की पत्नी हैं.
उत्तराखंड पुलिस ने यूपी पुलिस पर गंभीर आरोप
कुमाऊं रेंज के डीआईजी निलेश आनंद का कहना है कि यूपी पुलिस हमें बिना सूचना दिए यहां आई और घर में घुसकर फायरिंग की जिससे एक महिला की मौत हुई है. उन्होंने कहा कि यह एक संगीन अपराध है इसलिए हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. कुमाऊं रेंज के डीआईजी ने कहा कि हमने असलहा, गाड़ी और खाली खोखा बरामद किया है.