लखनऊ मे दंपती को बंधक बनाकर ट्रांसफर करवाए 40 हजार रुपये, जमकर पीटा
लखनऊ। राजधानी में दबंगो के हौसले बुलंद हैं। शनिवार को एक ताजा मामले में ये देखने को भी मिला है। कैसरबाग के पास स्थित रजिस्ट्री कार्यालय के सामने जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले कुछ दबंग ब्रोकर्स ने एक दंपती को न केवल मारापीटा बल्कि उन्हें बंधक बनाकर अपने खाते में चालीस हजार रुपये भी जबरन ट्रांसफर करा लिए।
मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय विद्यालय मे तैनात महिला शिक्षिका व रेलवे मे तैनात लोको पायलट उनके पति। कचहरी में रजिस्ट्री ऑफिस करने आलमबाग से आये थे। बताया जा रहा है कि जमीन के सौदे में ब्रोकरों ने उन्हें कमीशन लेने के विवाद में जमकर पीटा। इतना ही नहीं आरोप है कि दंपती को दबंगों ने कृष्णा काम्प्लेक्स में ले जाकर बंधक बना लिया। इसके बाद जबरन उनसे अपने अकाउंट में 40 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए।
दबंगों की पिटाई से दंपती घायल हुए हैं। महिला शिक्षिका नम्रता कुंवर ने वज़ीरगंज थाने मे ब्रोकर गौरव चावला,अमित व उनके 4-5 साथियों पर केस दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि वज़ीरगंज पुलिस ने महज धारा147,323,504 व 505 के एफआईआर दर्ज की है।