नैनीताल में कोरोना की लपटे हुई तेज,जिले के मुखिया हुए संक्रमित !
नैनीताल । जनपद में पहली बार ऐसा हुआ कि जिले का मुखिया ही कोरोना संक्रमित पाये गये इससे पहिले जिले के मुखिया ने जिले की व्यवस्था सिस्टम से निभाया था ।
जिले के मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसके चलते उनके संपर्क में आए डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल समेत कई अधिकारी आइसोलेट हो गए हैं। सभी जिला स्तरीय अधिकारी भीमताल विकास भवन में जिला प्लान की बैठक ली थी । यह खर हवा की तरह फैली गई इस वक्त जिले में सभी लोग डरे हुए है कहीं यह महामारी आग की लपटों की तरह न फैल जाय और फिर से लॉंकडाउन न लग जाय ।