नैनीताल के बनियानाला में फिर हुआ भूस्खलन, दर्जनों लोग विस्थापित हुए
अगर हम प्रकृति से छेड़छाड़ करेगें तो परिणाम हमे ही भुगतना है
नैनीताल । बलियानाला क्षेत्र में शनिवार को फिर भूस्खलन हो गया। भूस्खलन जीआईसी विद्यालय के मुहाने तक पहुंच गया है। इससे विद्यालय समेत तमाम भवनों को भारी खतरा पैदा हो गया है। इस जगह पर कुछ दिन पहले भी भूस्खलन हुआ था। बलियानाला क्षेत्र नैनीताल शहर की तलहटी में स्थित है। यहां दशकों से भूस्खलन होता आ रहा है। अब तक कोई भी तकनीक इसे रोकने में कामयाब नहीं हुई है। धीरे-धीरे यह शहर की ओर बढ़ रहा है। इसकी जड़ में आए अनेक भवन पूर्व में खाली कराए जा चुके हैं और दर्जनों लोग यहां से विस्थापित हो चुके हैं। अब यह किसी भी सूरत में रूकने वाला नहीं है वैज्ञानिकों का कहना है कि कहीं नैनीताल शहर को खाली न कराना पड़े क्योंकि यहां पर अधाधुंध बांज के जंगलों का कटान कर कंकरीट के जंगल बिछ गये है जिसे भारी दबाब पड़ जाने से लगातार भूस्खलन हो रहा है आने वाले समय में यह भंयकर रूप ले लेगा ।