हैली सेवा के विरोध में सड़कों पर उतरी भीड़, जुलूस निकाला; चुनाव बहिष्कार , भाजपा की सरकार जनता का खून चूसने वाली है

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़ । धारचूला में सरकार के द्वारा ओम पर्वत व आदि कैलाश के दर्शन हेलीकॉप्टर से कराए जाने के निर्णय का विरोध तेज हो गया है। गुरुवार को व्यास जनजाति संघर्ष समिति के आह्वान पर दारमा, चौदास व व्यास वैली के सैकड़ों  ग्रामीणों ने नगर के पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गांधी चौक, अटल चौक, मल्ली बाजार, घटधार, तहसील रोड़ में हेली सेवा के विरोध में पर्यटन विभाग व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। 

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि सत्तारूढ भाजपा की सरकार जनविरोधी व गरीब जनता का खून चूसने वाली सरकार है ।

ग्रामीणों ने तहसील मुख्यालय पहुंचकर जनसभा की, जिसमें महेंद्र बुदियाल ने कहा कि सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय से स्थानीय लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं। ग्रामीणों ने लाखों रुपए का लोन लेकर क्षेत्र में होमस्टे सहित पर्यटन व्यापार के लिए वाहन आदि में पैसा खर्च किया है। दिल्ली से सेवा शुरू होने पर सभी के मुश्किल में बढ़ जाएंगी।

महासचिव हरीश कुटियाल ने कहा कि क्षेत्र में पर्यटन विभाग के सभी विश्राम गृहों में तालाबंदी करते हुए क्षेत्र की जनता असहयोग आंदोलन भी शुरू करेगी। व्यापार संघ अध्यक्ष भूपेंद्र थापा, दारमा सेवा समति के अध्यक्ष करन ग्वाल, महासचिव दिनेश चलाल सहित दारमा संघर्ष समिति, आदि कैलाश होमस्टे, होटल, टूर ऑपरेटर यूनियन, शिल्पकार समुदाय, चौदास विकास समिति के पदाधिकारी ने समर्थन दिया।

महासचिव गजेंद्र गुंज्याल, हरीश कुटियाल, महेंद्र पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह नबियाल, कृष्णा गर्बयाल, लक्ष्मण कुटियाल, विरेन्द्र सिंह, धीरा ग्वाल, प्रवेश नबियाल, भागीरथी ह्यांकी आदि सहित कई युवा मौजूद रहे।


 

You cannot copy content of this page