पिथौरागढ़ में 27 पेटी शराब के साथ दो पकडी ,वोटरों को बांटने के लिए ले जाया जा रहा था
पिथौरागढ़ । पुलिस ने अलग-अलग दो मामलों में 27 पेटी अवैध शराब के साथ 2लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। साथ ही शराब परिवहन में इस्तेमाल वाहन को भी सीज किया है।
सीओ सुमित पांडे के नेतृत्व में एसओजी और वड्डा चौकी पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक दुकान में छापेमारी की। इस दौरान गोदाम में वैधता समाप्त हो चुकी 17 पेटी बीयर व छह पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। दुकान में मौजूद सेल्समैन बास्ते निवासी होशियार नाथ टीम को कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इधर धारचूला में प्रभारी निरीक्ष कुंवर सिंह रावत के नेतृत्व में अनवर तिराहा के समीप से वाहन संख्या यूके05ए7177 से चार पेटी अवैध शराब बरामद की है। पुलिस ने जुम्मा निवासी पवन सिंह (26) पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए वाहन सीज कर दिया।