पिथौरागढ़ में इस बार भव्य होगा शरदोत्सव: रावत

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। कोरोना के चलते पिछले दो वर्ष से शरदोउत्सव का आयोजित नहीं हो सके इस बार भव्य आयोजन होगा। नगर पालिका ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।

पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने बताया कि आयोजन की शुरू आत 5100 स्कूली बच्चों के शंखनाद से होगी। इतनी बड़ी संख्या में एक साथ शंखनाद के इस कार्यक्रम को रिकार्ड के रू प में दर्ज कराया जाएगा। इसके माध्यम से समाज में नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के प्रयास होंगे। उन्होंने बताया कि 11 नवंबर से 15 नवंबर तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को मंच प्रदान किया जाएगा। इसके जरिए बच्चों की प्रतिभा को सामने लाने के प्रयास होंगे। प्रदेश के साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी लोक कलाकारों को आमंत्रित किया जा रहा है। जिले के लोग अपने राज्य की संस्कृत के साथ ही पड़ोसी राज्यों की सांस्कृतिक झलक भी देख सकेंगे। पांच दिवसीय कार्यक्रम में एक दिन स्टार नाइट का कार्यक्रम भी होगा। स्कूली बच्चों के लिए विविध प्रतियोगिताएं कराई जायेंगी।

इस दौरान नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नंदाबल्लभ पांडेय भी मौजूद रहे। इससे पूर्व उन्होंने नगर के स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाचार्यों के साथ बैठक की। पालिकाध्यक्ष ने स्कूल प्रबंधकों से अधिक से अधिक बच्चों को कार्यक्रम में प्रतिभाग कराने का अनुरोध किया। बैठक में नवीन कोठारी, लक्ष्मी वल्दिया, रेखा पांडेय, ऊषा उप्रेती, भावना जोशी, केसी जोशी, विक्रम डिगारी, कलावती जोशी आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page