पिथौरागढ़ में भूस्खलन से 19 सड़कें बंद, 50 हजार लोग बेहाल
पिथौरागढ़ जिले में बारिश का कहर लोगों पर भारी पड़ रहा है. इस वक्त जिले की 19 सड़कें बंद हैं, जिसमें 13 ऐसी हैं, जो पिछले 8 दिनों से बंद हैं. इन्हें खोलने के लिए संबंधित विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. सड़कें बंद होने की वजह से मरीज, बच्चे, बुजुर्ग, छात्र सभी पैदल ही सफर कर रहे हैं.