पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज निर्माण अधर में लटका, हरीश रावत ने किया था कालेज का विरोध

ख़बर शेयर करें

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए जारी की गई निविदा (टेंडर) निरस्त हो गई है। अब निविदा प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जनवरी में मेडिकल कॉलेज का निर्माण शुरू करने के निर्देश दिए थे लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हो पाया है।

पिथौरागढ़ नगर से आठ किमी दूर मोस्टामानू में करीब 25 एकड़ जमीन पर मेडिकल कॉलेज का निर्माण किया जाना है। इसके लिए 455 करोड़ की राशि स्वीकृत है। इसमें 90 प्रतिशत राशि केंद्र सरकार और 10 प्रतिशत राशि राज्य सरकार को खर्च करनी है। मेडिकल कॉलेज के निर्माण के लिए 76 करोड़ रुपये जारी भी हो चुके हैं। चुनाव से पहले सीएम पुष्कर धामी ने जनवरी में हरहाल में मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे। चुनाव से पूर्व उत्तराखंड आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेडिकल कॉलेज का वर्चुअली शिलान्यास भी किया था लेकिन काम शुरू नहीं हो पाया है। अब मेडिकल कॉलेज के लिए लगाई गई निविदा प्रक्रिया को ही निरस्त कर दिया है। अब कब दोबारा निविदा प्रक्रिया आमंत्रित की जाएगा, इसका मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

You cannot copy content of this page