महंगाई के विरोध में महिलाओं ने डबल इंजन सरकार का पुतला फूंका

ख़बर शेयर करें

अल्मोड़ा। लगातार बढ़ रही महंगाई के विरोध में अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की महिलाओं ने डोबानोला में केंद्र और राज्य सरकार का पुतला फूंका। उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध किया। धामी सरकार पर महिलाओं का ग़ुस्सा फूटा , कहा भाजपा अमीरों को तब्बजो देती हैं ।

वक्ताओं ने कहा कि मध्यम वर्ग और गरीबों को दी जा सब्सिडी भी खत्म की जा रही है। कॉरपोरेट की ओर से बैंकों से लिया गया कर्ज माफ कर दिया गया है। देश की साढ़े चार करोड़ से ज्यादा जनता गरीबी रेखा से नीचे धकेल दी गई है। रोजगार खत्म होता जा है और आवश्यक खाद्य वस्तुएं, स्वास्थ्य आदि जनता की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। उन्होंने आवश्यक खाद्य पदार्थो से जीएसटी हटाने, महंगाई पर रोक लगाने, शिक्षा, स्वाथ्य जैसे बुनियादी सुविधाएं के निजीकरण पर रोक लगाने की मांग की।

उन्होंने चमोली के हेलंग में ग्रामीण महिलाओं के साथ शासन-प्रशासन की ओर से कंपनियों से सांठ गांठ कर अभद्र व्यवहार करने की निंदा की। घटना के दोषियों को दंडित करने, वन कानूनों को जनपक्षीय बनाने की मांग की। वहां जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुनीता पांडे, जिला महामंत्री राधा नेगी, उप सचिव पूनम तिवारी, उपाध्यक्ष चंदा राना, कार्यकारिणी सदस्य रीतू रावत, किरन राना, पार्वती रावत, समेत रजनी पंत, भगवती रावत, ममता बिष्ट, नीमा रावत आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page