अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस ने निकाला जुलूस, नारेबाजी की
अल्मोड़ा। केेंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को नगर में जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने गोविंद बल्लभ पंत पार्क में धरना दिया और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शिखर तिराहे स्थित शहीद स्मारक से जुलूस निकाला। जुलूस माल रोड होते हुए गोविंद बल्लभ पंत पार्क पहुंचा और यहां कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। इस मौके पर हुई सभा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर तैयार करना उत्तराखंड के लिए बर्बादी का पथ होगा। भारतीय सेना का सिपाही और सेवानिवृत्त सिपाही होना गौरव की बात है लेकिन अग्निपथ योजना के तहत भर्ती हुए सैनिकों को सिर्फ चार साल में ही रिटायर्ड कर दिया जाएगा।
भाजपा सरकार ने अग्निपथ योजना लागू कर उत्तराखंड की सैन्य परंपरा को तोड़ने का काम किया है। भारतीय सेना का गौरवशाली इतिहास रहा है पर अब अग्निवीर योजना से यह इतिहास के पन्नों में समा जाएगा। सरकार नौकरी देने के नाम पर युवाओं के साथ छलावा कर रही है। सरकार आरक्षण देने की बात कर रही है। संविधान सम्मत जितना आरक्षण है वह पूरा हो चुका है ऐसे में सरकार आरक्षण के नाम पर युवाओं को भ्रमित कर रही है। कांग्रेस किसी भी युवा को अग्निवीर बनने से नहीं रोक रही। युवा इसके लिए निर्णय खुद लेंगे। कांग्रेस को उत्तराखंड की सैन्य परंपरा, नौजवानों के भविष्य और सेना के गौरवशाली इतिहास की चिंता है। कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। जुलूस में पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक मनोज तिवारी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष कांग्रेस पीतांबर पांडे, नगर अध्यक्ष कांग्रेस पूरन रौतेला, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, तारा चंद्र जोशी, परितोष जोशी, केवल सती, शोभा जोशी, निर्मल रावत, प्रशांत भैसोड़ा, गोपाल चौहान, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष लता तिवारी, गीता मेहरा, त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, दीवान सतवाल समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए।