महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने जगह-जगह किया प्रदर्शन, कार्यकर्त्ताओं ने लगाए यह आरोप
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने विरोध कर प्रदर्शन किया।ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में मंहगाई गैस व पैट्रो के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रेलवे रोड परिसर में प्ररर्शन किया।
देहरादून: बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने विरोध कर प्रदर्शन किया। राज्य के विभिन्न जिलों में कार्यकर्त्ताओं ने धरना प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को महंगाई पर अंकुश लगाने की मांग उठाई। कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि सरकार को आमजन के हित में निर्णय लेना चाहिए।
ऋषिकेश में मिठाई बांट महंगाई का किया विरोध
ऋषिकेश में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला के नेतृत्व में मंहगाई, गैस व पैट्रो के बढ़ते दामों को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ रेलवे रोड परिसर में प्ररर्शन किया। इस दौरान विरोध दर्ज कर बढ़ती महंगाई व घरेलू गैस सिलेंडर पेट्रोल डीजल में मूल्य में की गई वृद्धि को अभिलंब वापस लेने की मांग की। कार्यकर्त्ताओं ने लोग को मिष्ठान वितरण कर विरोध जताया।