दो साल से मोटर मार्ग का निमार्ण न होने से ग्रामीणों का गुस्सा फूटा ,कलेक्ट्रेट में धरना प्रर्दशन

ख़बर शेयर करें

बागेश्वर। करुली बैंड-गाजली-बिजोरिया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य डेढ़ साल से रुका है। इससे नाराज ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर मानकों के अनुसार सड़क निर्माण कराने की मांग की। अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी।
गाजली के ग्रामीणों ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में नारेबाजी कर डीएम को ज्ञापन दिया। ग्राम प्रधान सरस्वती देवी ने बताया कि पांच किमी लंबे मोटर मार्ग का निर्माण कार्य अगस्त 2019 में शुरू हुआ था। तब से कई महीनों में मात्र 1700 मीटर लंबी सड़क के लिए पहाड़ कटान हुआ। इसके बाद पिछले नौ महीने से सड़क निर्माण कार्य ठप है। सड़क कटान में मानकों की भी अनदेखी की गई है।
नियमानुसार सड़क की चौड़ाई सात मीटर होनी चाहिए लेकिन इस मानक की अनदेखी कर केवल तीन मीटर चौड़ी सड़क काटी गई है। पहाड़ कटान के मलबे को जमा करने के लिए डंपिंग जोन का निर्माण भी नहीं कराया गया है। बालकृष्ण पांडेय ने कहा कि लोनिवि के अधिशासी अभियंता को भी सड़क निर्माण पूरा कराने के लिए ज्ञापन दिया था, लेकिन उन्होंने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।

You cannot copy content of this page