सेना में अग्निपथ योजना को लेकर बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में रेलवे स्टेशन को फूंका; पुलिस ने की हवाई फायरिंग दिन भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया

ख़बर शेयर करें

बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी। आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े

बिहार । सेना में अग्निपथ योजना को लेकर बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी में चौथे दिन भी उपद्रवियों ने जमकर बवाल किया। हजारों की संख्या में तारेगना रेलवे स्टेशन पर पहुंचे उप्रदवियों ने रेलवे स्टेशन में आग लगा दी, जिसके चलते स्टेशन पूरी तरह से जलकर राख हो गया।

बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। इस पर उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया। फायरिंग भी की। जवाब में पुलिस को भी हवाई फायरिंग करनी पड़ी। आंसू गैस के गोले भी दागने पड़े। बावजूद इसके उपद्रवी रेलवे स्टेशन पर कब्जा जमाए हैं।

बवाल के दौरान रेलवे कर्मी अपनी जान बचाकर भाग खड़े हुए। इस दौरान टिकट काउंटर से कैश लूटे जाने की भी बात सामने आ रही है। बहरहाल, स्थिति बेहद तनावपूर्ण है। भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद है।

You cannot copy content of this page