पत्ता गोभी में दिमागी किडा ,सही तरीके से खाए
पत्ता गोभी (Cabbage) का इस्तेमाल चाइनीज फूड में बहुत ज्यादा होता है. इसके अलावा भी भारतीय किचन में पत्ता गोभी का उपयोग आम है. लेकिन इसे हमेशा सही तरीके से ही खाएं, वरना टेपवर्म (Tapeworm) आपके दिमाग या आंतों पर हमला कर सकता है.Subscribe to updates
Cabbage and Brain Connection: Cabbage में ढेर सारे ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो बीमारियों से बचाते हैं, इम्युनिटी बढ़ाते हैं. लेकिन यही पत्ता गोभी (बंद गोभी) जान तक ले सकती है. इसमें पाया जाने वाला एक कीड़ा (Patta Gobhi ka Keeda) दिमाग को ऐसा नुकसान पहुंचाता है, जिससे उबरना बहुत ही मुश्किल होता है. लिहाजा कई लोग पत्ता गोभी (Cabbage) खाने से बचने लगे हैं. पत्ता गोभी में मिलने वाला यह टेप वर्म (Tapeworm) कहां से आता है, क्यों यह इतना खतरनाक है और इससे कैसे बचें? यह सब जानना बेहद जरूरी