बागेश्वर में रेट लिस्ट की आड़ में शराब बिक्रेता कर रहे ‘खेल’, ग्राहकों से वसूले जा रहे 50 से 70 रूपये ज्यादा दाम
कहीं पर भी रेट लिस्ट नहीं लगी हुई है जबकि यह दुकान कोतवाली व का बस अड्डे पर सटी हुई है। स्पष्ट है कि यह सब खेल मिली भगत से हो रहा है नन्दा टाइम्स
बागेश्वर । प्रदेश में शराब की बिक्री में धड़ल्ले से ओवर रेटिंग की जा रही है। रेट लिस्ट की आड़ में यह खेल खेला जा रहा है। दुकानदार शराब की प्रति बोतल पर 50 से 70 रुपये कमा रहे हैं। यहां बता दें कि सरकार ने सभी ठेका मालिकों को दुकान पर रेट लिस्ट लगाने के आदेश दिए हैं। किसी भीशराब कीदुकान में रेट लिस्ट नहीं है शराब कारोबारी ब्रांडेड शराब की आड़ में ग्राहकों से मनमाना पैसे वसूल रहे हैं।
गौरतलब है कि राज्य में नई आबकारी नीति के तहत सिर्फ ब्रांडेड शराब की बिक्री के ही आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही सरकार ने सभी ठेकों पर बेचे जाने ब्रांडों के नाम के साथ रेट लिस्ट लगाने के निर्देश दिए हैं। अब दुकानदार इन रेट लिस्टों के नाम पर ही खेल कर रहे हैं। ज्यादातर ऐसे ब्रांडों की रेट लिस्ट लगा रहे हैं जो उपलब्ध नहीं हैं। शराब की दुकानों में प्रति बोतल 50 से 70 रुपये तक ओवर रेटिंग की जा रही है। कई दुकानों पर तो कहा जा रहा है कि अभी रेट लिस्ट लगाने के आदेश नहीं है।
उधर आबकारी आयुक्त का कहना है कि सभी दुकानों पर रेट लिस्ट अनिवार्य तौर पर लगाने के निर्देश दिए गए हैं। जितने ब्रांड बिकते हैं, सभी के रेट उस लिस्ट में लिखने होंगे। अगर कोई बिना रेट लिस्ट के कोई ब्रांड बेच रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।