मौलवियों के दरबार में नाक रगड़ने वाले…’- डिंपल के ‘जंग वाले कपड़े’ बयान पर योगी आदित्यनाथ ने ऐसे किया पलटवार

ख़बर शेयर करें

लखनऊ ।पांचवे चरण का मतदान हो रहा है। इससे पहले सभी पार्टियों ने पूरी ताकत के साथ प्रचार किया है। पिछले दिनों समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की पूर्व सांसद डिंपल यादव (Dimple yadav) ने सीएम योगी पर पर हमला बोलते हुए कहा था कि लोहे में जब जंग लगता है, उसका रंग कैसा होता है?  इंजन तो लोहे का होता है, लेकिन लोहे पर जो रंग लगता है उसी रंग का कपड़ा हमारे मुख्यमंत्री पहनते हैं। डिंपल यादव के इस तंज के बाद बीजेपी के नेता भड़क गये थे लेकिन अब खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस पर जवाब दिया है।

डिंपल यादव के बयान पर सीएम योगी का पलटवार डिंपल यादव ने कहा कि लोहे पर जब जंग लग जाता है तो उसका रंग ठीक वैसे ही होता है जिस रंग के आप कपड़े पहनते हैं। इस पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि “भगवा, भारत की सनातन धर्म की परम्परा और ऊर्जा का प्रतीक है। भारत की अध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है। अगर उन्हें इसके बारे में जानकारी होती तो संभवतः भारत की संत परम्परा के प्रति सम्मान का भाव होता।”

मौलवियों के दरबार में नाक रगड़ने वाले…”: योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “मौलवियों के दरबार में नाक रगड़ने वाले लोग इसकी कीमत नहीं समझ पाएंगे। इस पर संस्कार और संगत का असर पड़ता है।” जया बच्चन पर हमला बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “उनके लिए अपना एक ही परिवार है इसीलिए वे फेल हुए हैं।  मेरा लिए 25 करोड़ की आबादी ही मेरा परिवार है, इसलिए परिवारवादी और वंशवादी लोगों से कोई उम्मीद करनी ही नहीं चाहिए। प्रदेश की जनता उन्हें ‘नाउम्मीद’ मानती है।”

You cannot copy content of this page