आवकारी विभाग के अधिकारियों के संरक्षण में हो रहा है शराब की कालाबाजारी

ख़बर शेयर करें

आज फिर कुसुमखेड़ा बिठौरियां नं0 1 में खुलेआम सैल्समैन बेच रहे है तीनगुने दाम में शराब ,यानि कि 600 रू0 की बोतल को 1800 रू0 में बेच रहे है,ऐसा सूत्रों से ज्ञात हुआ हैकि इस कालाबाजारी में कुछ हिस्सा आवकारी विभाग के अधिकारियों के जेबें गरम होती है।

हल्द्वानी । कोविड कर्फ्यू के दौरान शराब की सभी दुकानें बंद पड़ी है इसके बाबजूद भी लोगों को शराब आसानी से तीनगुने दाम में उपलब्ध हो जा रही है। आखिर ये शराब के दुकानदार के सैल्समैन कहां से ला रहे है इतनी शराब यह हौसला किसकी छत्रछाया में हो रहा है।
जानकार सूत्रों से मालूम हुआ है कि जब कोविड कर्फ्यू लगने के आदेश व शराब की दुकान बंद होने के पहिले ही सभी शराब के दुकानों से सैल्समैनों ने दर्जनों शराब की पैटियां अपने अड़्डों में ठिकाने लगा दिए । इस बात की जानकरी आवकारी विभाग के अधिकारियों को भली-भॉंति ज्ञात था । कल ही भोटिया पड़ाव पुलिस व मुखानी पुलिस ने स्कूटी में ई‘ रिक्शा में शराब बेचते हुए रंगेहाथ पकड़े गये यहां पुलिस तारीफे-काबिल है जो कोविड ड्यूटी भी निभा रहे है और शराब के तस्करों को पकड़ रहे है।
जानकारों ने बताया कि कुसुमखेड़ा व बिठौरियां नं01 में शराब के दुकान के सैल्समैन खुलेआम तीनगुने दामों में बेच रहे है इसमें कुछ हिस्सा आवकारी के अधिकारियों के जेबों में जाता है। सैल्समैन माला-माल हो रहे है इस वक्त कही किसी को दो वक्त की रोटी नसीब नहीं हो रही है। तो कही शराब की कालाबाजारी करके सैल्समैन चांदी काट रहे है। यहां तक की सैल्समैन होमडिलीवरी भी कर रहे है। उसका पैसा अतिरिक्त ले रहे है। जब पुलिस ने शराब तस्करों को रंगेहाथ पकड़ा तो किसी आवकारी अधिकारी ने कुछ भी बयानबाजी नहीं की ,उन्हें और संरक्षण व भरोसा दिलाने में है।

You cannot copy content of this page