चुनावी साल मे उत्तराखंड सरकार ने केन्द्रीय स्वास्थ मंत्रालय को कुमॉऊ में एम्स के लिए प्रस्ताव भेजा
बागेश्वर । अब 2022 चुनाव नजदीक आने वाले है । सत्ता में बैठी भाजपा सरकार प्रदेश की जनता को रिझाने के लिए कुछ भी बयानबाजी कर सकती है साढ़े चार साल में यह पहला अवसर है जब कुमॉंऊ के लिए एम्स की बात आ रही है। इस मामले में मंत्री धन सिंह रावत केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री मनसुख मंडाविया से मिले।व एम्स के लिए प्रस्ताव रखा ।
आपको बता दें कि पूरे कुमॉंऊ से जिला अस्पतालों की बदहाल स्थिति है । डांक्टरों का अकाल है वहीं एक छोटी सी जांच के लिए हल्द्वानी भागना पड़ रहा है अल्ट्रासाउड की दूर की बात है। पहिले मंत्री जिला स्तरीय अस्पतालों की स्थिति को सुधारे तब एम्स की बात करें यह तो जनता से झूठ बोलना है।
राज्य में पहिले से एम्स है दूसरा एम्स खोलना इतना आसान नहीं है। मंत्री जो मुख में आए वह बयानबाजी करने में नहीं चूकते है। राज्य पहिले से कर्ज में डूबा हुआ है। एम्स के लिए इतने संसाधन जुटाना आसान काम नहीं है। भले ही राज्य सरकार ने एम्स खोलने की सभी संभावनाओं के आधार पर पूरा प्रस्ताव बनाकर केन्द्रीय स्वास्थ मंत्री को सौंपा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री इस पर विचार करने की बात कहीं है।