कांग्रेस के दीपावली स्नेह मिलन में भारी हंगामा , कहा हरीश रावत जहां भी जाते है वहां हंगामा ही होता है
मंसूरी । यहां कांग्रेस दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में शुक्रवार को हंगामा हो गया। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे।
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता मेघ सिंह कंडारी का कार्यक्रम संचालक द्वारा नाम नहीं लिए जाने से वह नाराज हो गए। जिसके बाद नाराज मेघ सिंह के समर्थकों ने हंगामा कर दिया। उनका कहना है कि हरीश रावत जहां भी कार्यक्रम में मौजूद रहते है वहां हंगामा ,खड़ा हो जाता है।
इस दौरान समर्थकों ने मेघ सिंह को कंधे पर बैठाकर मंच पर बैठाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल के हस्तक्षेप का बाद मामला शांत हुआ।
संचालक और आयोजकों को खरी-खोटी सुनाई
मेघ सिंह कंडारी के समर्थकों ने कार्यक्रम संचालक और आयोजकों को खरी-खोटी सुनाई। इस दौरान शहर कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल के खिलाफ नारे भी लगाए गए।
कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश महामंत्री गोदावरी थापली ने भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मसूरी में शहर कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रमों की उन्हें जानकारी नहीं दी जाती है। थापली ने कहा कि उन्हें कार्यक्रम में कभी नहीं बुलाया जाता।