बेल बसानी नाले के तेज बहाव में बहा युवक, भाखड़ा नदी में मिला शव
हल्द्वानी। बसानी नाले के तेज बहाव की चपेट में आने से शनिवार को एक युवक बह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की। रविवार को भाखड़ा नदी में युवक का शव मिल गया।
मुखानी पुलिस के मुताबिक शनिवार को तीन दोस्त पंकज थापा ऊर्फ कन्नू (27) पुत्र बिशन सिंह निवासी छड़ायल नायक रोला कॉलोनी संगम विहार, गौरव जोशी और नरेंद्र मौर्य बाइक से बसानी फतेहपुर गए थे। देर शाम लौटते समय उनकी बाइक बसानी नाले में फंस गई। तीनों बाइक को छोड़कर आगे निकल गए। कुछ देर बाद पंकज बाइक निकालने के लिए फिर नाले की ओर चला गया। देखते ही देखते नाले के तेज बहाव ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना पर एसओ रमेश बोहरा टीम के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक युवक को खोजने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने रेस्क्यू अभियान रोक दिया। रविवार सुबह पुलिस और परिजनों ने दोबारा पंकज की खोजबीन शुरू की। करीब डेढ़ बजे परिजनों को भाखड़ा नदी में पंकज का शव मिल गया।