रूपयों के लालच में चोरों ने एटीएम को तोड़ने का प्रयास ,पुलिस चोरों को पकड़ने में जुटी
किच्छा। नगर के मुख्य बाजार में स्थित एक निजी एटीएम में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया गया है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की कार्रवाई शुरू की है। एटीएम स्वामी ने कोतवाली में तहरीर दी है।
नगर के अनुपम सिनेमा के पास इंडिया वन कंपनी का एटीएम लगा है। एटीएम आवास विकास कालोनी निवासी राकेश कुमार खुराना का है। एटीएम को खुराना का एक कर्मचारी सुबह छह बजे खोलता और रात 11 बजे बंद करता है। शुक्रवार सुबह छह बजे कर्मचारी ने जब एटीएम खोला तो उसके होश उड़ गए। एटीएम के पीछे की दीवार में सेंध लगी थी और चोरों ने एटीएम से के रुपये निकलने के प्रयास में मशीन क्षतिग्रस्त कर दी थी।
कर्मचारी ने सूचना खुराना को दी। खुराना की सूचना पर एसआई पंकज कुमार मय फोर्स मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। कोतवाली में दी तहरीर में राकेश खुराना ने बताया कि चोर रुपये ले गए या नहीं यह बात कंपनी के अधिकारी ही पता पाएंगे जो देर शाम तक पहुंच जाएंगे। एसआई पंकज ने बताया कि चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं, जल्द ही आरोपियों को दबोचा जाएगा।