लगातार चोरियों की घटनाओं में शातिर पिता व बेटे की जोड़ी पकड़ी ,गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

बाहरी लोगों का सत्यापन न होने से चोरी ,डकैती ,हत्यायें व लूटपाट की घटनाओं में यू0 पी0 व बिहार के शातिर बदमाश खुलेआम घूम रहे है और आसानी से घटनाओं को अंजाम देकर अपने यू0 पी0 व बिहार चले जाते है कुछ ही दिनों के बाद फिर उत्तराखंड में आकर अपना काम करके निकल लेते है। इस मामले में नन्दा टाइम्स ने कई बार प्रकाशित भी किया लेकिन पुलिस ने गंभीरता से आजतक नहीं लिया जिसका परिणाम लगातार दिख रहा है।

रामनगर । रामनगर क्षेत्र में एक केबाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने से पुलिस के नाक में दम कर रखा था लेकिन पुलिस ने भी पीछा नहीं छोड़ा जिसे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली छह चोरी की घटनाओं में शामिल पिता समेत दो पुत्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी का माल पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। आरोपी चोरी का माल यूपी के चंदौसी में बेचते थे।

सभी आरोपी यू0पी0 के नामी शातिर बदमाश है।

सीओ बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि 31 अगस्त को बसई में दीपा नेगी के घर से चोर जेवर और नकदी ले गए थे। नौ सितंबर को पीरूमदारा के मानसरोवर कॉलोनी में मान सिंह के घर से टीवी चोरी हो गई थी। तीन सितंबर को पीरूमदारा के ही बेनी विहार में राजेंद्र कुमार के मकान से टीवी और सिलिंडर चोरी हो गया था। एक सितंबर को कॉर्बेट नगर के नदीम के मकान से चोर जेवर, नकदी और सिलिंडर ले गए थे। इनके अलावा सात अगस्त को बेड़ाझाल में प्रदीप खाती के मकान और और 28 अगस्त को राजीव चंद्रा के घर में भी चोरों ने वारदात की। लगातार हो रही चोरी की घटनाओं की जांच में पुलिस टीमें जुट गई। पीरूमदारा चौकी प्रभारी भगवान सिंह मेहर, एसआई दिलीप कुमार और सिपाही मनमोहन सिंह ने तेलीपुरा नई बस्ती से आरोपी पिता और उसके दो पुत्रों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तार आरोपी मुरादाबाद निवासी
सीओ ने बताया कि महिपाल निवासी ग्राम बलदेवपुरी कठघर मुरादाबाद हाल निवासी नईम पॉल्ट्री फार्म तेलीपुरा नई बस्ती रामनगर, कौशल सिंह, कोमल पुत्रगण महिपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि महिपाल का साला शंभू निवासी बैरीखेड़ा बनियाठेर चंदौसी जिला संभल और चोरी का सामान खरीदने वाले नीरज रस्तौगी निवासी जारई रोड चंदौली जिला संभल की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। इनके पास से 36 हजार रुपये, तीन सिलिंडर, तीन एलईटी टीवी, एक गगरी, एक वाहन और अन्य सामान बरामद हुआ है।

ऐसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम

सीओ ने बताया कि महिपाल सिंह मजदूरी का काम ढूंढने के बहाने से साइकिल से पीरूमदारा और रामनगर क्षेत्र में रैकी करता था। इसके बाद यह चोरी के लिए घर, दुकानों को चिह्नित कर लेता था और रात में बेटों के साथ ताला तोड़कर वारदात को अंजाम देता था। इसके बाद चोरी का सामान वाहन में भरकर चंदौसी जिला संभल यूपी में अपने साले शंभू के पास ले जाता था। यहां पर शंभू व्यापारी नीरज रस्तौगी को सामान बेचे देता था। बताया कि अब तक तीनों चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

You cannot copy content of this page