प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने दो बार बदला तमंचा, फिर इस कदम से घर में मचा कोहराम
काशीपुर ।प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव मिलने पर मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा काटना शुरू कर दिया। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी होने पर ही शव उठने देने की बात कही।
पुलिस ने किसी तरह समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं बाद में पुलिस जांच में आत्महत्या की बात सामने आई है।
पुलिस को गन्ना मिल रोड स्थित गन्ना सोसाइटी के पास सोमवार सुबह युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। इस पर टांडा उज्जैन चौकी प्रभारी मनोज जोशी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतक की दाहिनी कनपटी में गोली लगी हुई थी।