विकास कार्यो की समक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने कहा खुदी हुई सड़को तत्काल ठीक करें

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। एडीबी वित्त पोषित हल्द्वानी परियोजना उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी यूयूएसडीए के द्वारा हल्द्वानी शहर के अंतर्गत किए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की शनिवार को जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल द्वारा कैंप कार्यालय हल्द्वानी में समीक्षा बैठक करते हुए इन कार्यों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए ।निर्माणाधीन कार्यों के जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इस हेतु सभी कार्य समय पर पूर्ण हो इस हेतु दोगुनी क्षमता से कार्य किया जाए,यानि ’ट्रिपल एम- मशीन,मटेरियल, मैनपॉवर को दोगुना किया जाए’ और समय पर कार्य किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि कहीं पर भी सड़क अधिक समय तक खुदी नहीं होनी चाहिए, तत्काल उसकी मरम्मत कराई जाए। जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो, इस हेतु योजना बद्ध तरीके से काम किया जाए। वर्तमान में जो कार्य वर्तमान रहे है उस कार्य को तत्काल से कराया जाए,इस संबंध में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन व सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को निर्देश दिए कि वह भी समय समय पर किए जा रहे इन सभी कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। इसके अलावा नगर में पूर्व में विभिन्न मार्गों, चौराहों के चौड़ीकरण हेतु जो भी चिह्नीकरण किया गया है उसके अनुरूप कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण को हटाया जाय इस संबंध में राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान यू एस डी ए के परियोजना अधिकारी कुलदीप सिंह ने अवगत कराया कि परियोजना अंतर्गत हल्द्वानी नगर में पेजजल लाइन,सीवरेज लाइन बिछाने के साथ ही पेयजल टैंकों का निर्माण व एसटीपी निर्माण कार्य प्रगति पर है। उन्होंने अवगत कराया कि वर्तमान तक 740 किलोमीटर लक्ष्य के सापेक्ष 346 किलोमीटर में पेयजल लाइन बिछा दी गई है।
90 किलोमीटर सड़क में कार्य प्रगति पर है, 100 किलोमीटर सड़क का कार्य शेष है जो फरवरी 2026 तक पूर्ण हो जाएगा। इसके अतिरिक्त 6 ओवरहेड पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। 6 ट्यूबवैल का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है, 5 में कार्य तेजी से चल रहा है, इसके साथ ही एसटीपी में 20ः कार्य पूर्ण हो गया है उन्होंने अवगत कराया की नगर में सड़क निर्माण व ड्रेनेज कार्य जो 241 करोड़ की लागत से होना है उसके सर्वे का कार्य गतिमान है। इसके अतिरिक्त नमो भवन की टेंडरिंग की प्रक्रिया भी वर्तमान मेंअंतिम चरण में है ।
बैठक में अपर जिलाधिकारी विवेक राय, शैलेंद्र नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान,नगर आयुक्त परितोष वर्मा, उप जिलाधिकारी राहुल शाह सेमत यूयूएसडीए, लोक निर्माण विभाग, पेयजल, जल संस्थान, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page