धर्मांतरण के विरोध में जिहादियों का पुतला फूंका, देश के 24 जिलों में है इनका नेटवर्क
बागेश्वर धर्म परिर्वतन कर कुरान की कसमें खिलाना फिर इन युवतियों पर जुल्म उठाना इनका असली धर्म है इनका पूरे देश में 24 जिलों में जाल बिछा हुआ है जिसमें देवभूमि उत्तराखंड भी शामिल है इन जिहादियों का लक्ष्य पूरे देश को इस्लामिक बनाना है।
बागेश्वर। कश्मीर और उत्तरप्रदेश के रामपुर में सिख महिलाओं के जबरन धर्मांतरण और निकाह करने से पूरा हिंदू जागरण मंच आक्रोशित है। इन्हें इस्लामिक देश से पैसा मिल रहा है उनका लक्ष्य पूरे भारत को इस्लामिक बनाना है चाहे जितनी पूंजीलग जाय ।
यहां एसबीआई तिराहे पर हिन्दु मंच ने धर्मांतरण और निकाह के विरोध में पुतला फूंका। केंद्र सरकार से धर्मांतरण के खिलाफ कड़ा कानून बनाने की मांग की है।
पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश सोनी ने कहा कि देश में लब जिहाद, जबरन धर्मांतरण जैसी घटनाएं बढ़ रही हैं, जिन पर लगाम लगना अति आवश्यक है। उन्होनें कहा ऐसे लोगों को देश की नागरिता निरस्तकर देश से बाहर किया जाना चाहिए या फिर कड़ी से कड़ी सजा देती चाहिए ताकि फिर से कोई ऐसे घिनौने काम नहीं कर सकेगा
उत्तरप्रदेश के रामपुर में सिख महिला और उसके दो बच्चों का जबरन धर्मांतरण किया गया है। वहीं कश्मीर में भी दो सिख युवतियों का जबरन धर्म बदलकर निकाह कराया गया है, जो कि दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। देश में हिंदु और सिख युवतियों को लब जिहाद जैसे एजेंडे चलाकर फंसाया जा रहा है।
हिन्दु जागरण मंच ने कश्मीर की दोनों सिख युवतियों की घर वापसी, उत्तरप्रदेश में हुए धर्मांतरण में अधिकारियों की भूमिका और धार्मिक स्थल के संचालक की जांच कराने की मांग की है। पुतला फूंकने वालों में जिलाध्यक्ष मनीष पांडेय, हर्षित नेगी, शिवा रावल, देवेश सिंह रावत ,नवीन बोरा, गोविंद जगाती, रोहित पंत, गौरव राणा, गौरव पंत, पंकज कुमार, आदि शामिल थे।