तीर्थनगरी ऋषिकेश के गांवों में हिंदुओं ने अपने घर के सामने बनवाए मजार?

ख़बर शेयर करें

देहरादून: ऋषिकेश, जो योगनगरी और तीर्थनगरी के नाम से विश्व प्रसिद्ध है। यहां के कुछ इलाकों में घर-घर बनी मजारें कुछ और ही कहानी बयां करती हैं। ये मजारें समुदाय विशेष के लोगों ने नहीं बल्कि हिंदू परिवारों ने अपने घरों में पिछले 30-40 वर्षों से बनाई हुई हैं। हिंदू परिवारों के घरों में स्थित इन मजारों के बनाने की कहानी भी लोग अलग-अलग बताते हैं। हालांकि अब ये लोग घरों के सामने बनी इन मजारों को खुद ही हटा रहे हैं। ऐसा पिछले दिनों उत्‍तराखंड सरकार की तरफ से चलाए गए अतिक्रमण अभियान का असर भी माना जा सकता है। कुछ लोग दबीं जुबान में यह भी कहते नजर आए कि अक्सर हिंदूवादी संगठनों के लोग ऐसे घरों में कभी भी धमक पड़ते हैं जहां मजारें बनी हुई हैं। यही कारण है कि अब वे लोग इन मजारों को हटा रहे हैं ताकि किसी तरह का विवाद ना हो।

You cannot copy content of this page