उत्तराखंड में गरमाया चुनावी माहौल, गढ़वाल की पौड़ी और हरिद्वार सीटों पर जंग ने पकड़ा जोर

ख़बर शेयर करें

देहरादून: उत्तराखंड में चुनावी माहौल गरमा रहा है। यहां 19 अप्रैल को मतदान होना है और निर्वाचन आयोग के साथ ही प्रत्याशियों ने अपनी कमर कसी हुई है। कांग्रेस और बीजेपी जहां अपनी मोर्चाबंदी में जुटे हुए हैं। वहीं बीएसपी भी पहाड़ चढ़ने के साथ ही तराई में कब्जा करने की जुगत में लगी हुई है। उत्तराखंड में कुल मतदाताओं के करीब 12 फीसदी मतदाता सैन्य परिवारों से हैं। ये वोटर पांच में से तीन सीटों पर तो जीत-हार की निर्णायक भूमिका निभाते हैं। पौड़ी गढ़वाल की लोकसभा सीट में 14 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। जिनमें 12 विधानसभाओं में बीजेपी के विधायक थे, एक बद्रीनाथ विधानसभा से कांग्रेस जीती लेकिन लोकसभा चुनाव में उस विधानसभा के विधायक भी पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए।

पौड़ी लोकसभा सीट ने पांच मुख्यमंत्री दिए हैं। इस बार इस लोकसभा सीट से बीजेपी ने राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा है। वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं। कांग्रेस ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष रह चुके गणेश गोदियाल को मैदान में उतारा है। इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर दिखाई दे रही है। अंकिता भंडारी हत्याकांड समेत अग्निवीर और बढ़ती बेरोजगारी को कांग्रेस बड़ा मुद्दा बना रही है, जबकि बीजेपी ‘मोदी नाम केवलम’ के भरोसे है।

You cannot copy content of this page